बंगाल भेजा जा रहा अवैध कोयला

चंदनक्यारी : प्रखंड के अलग-अलग थाना ऒपि क्षेत्र से होकर प्रतिदिन हजारो साईकिल कोयला बंगाल भेजा जा रहा है. पुलिस सब कुछ जान बूझकर कर भी हाथ पर हाथ रखकर देख रही है. जिले के आलाधिकारी हर स्तर पर बैठक में अवैध कोयला रोकने का आदेश दे रखी है.

परन्तु यहां के थाना प्रभारी,ओपी प्रभारी निचले स्तर पर आदेश का अनुपालन जरूरी नही समझा जा रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक अवैध कोयला प्रतिदिन साईकिल पर लेकर आमलबाद,भोजूडीह,शिबाबुडीह,सितानाल, सियालजोरि,बनगोड़िया,बारमसिया,चंदनक्यारी होते हुए बंगाल प्रतिदिन भेजा जा रहा है.

Web Title : SENDING BENGAL ILLEGAL COAL