Help Nisha : आंखों के कैंसर से पीड़ित बच्ची को है मदद की तलाश

धनबाद : रेटिनोबलास्टोमा नामक आखों के कैसर से पीड़ित महज 3 साल कि बच्ची निशा कुमारी के ईलाज के लिए मदद्गार की है तलाश. 

अगर धनबाद की जनता, सामाजिक संगठन, संस्था  एवं एन.जी.वो चाहे तो एक बेटी को बचाया जा सकता है, यां यूँ कहें हमारी मदद से एक माँ-बाप की बेटी खिलखिला उठेगी.

उसके आखों के ईलाज के लिए करीब 15 लाख का खर्च है, मगर आज भी इंसानियत लोगों की दिलों में जिन्दा है, तभी तो उसका ईलाज कर रहे हैदराबाद स्तिथ के. एल. भी. प्रसाद आई. सस्थान ने उसका निशुल्क ईलाज कर रहा है.

मगर इसके अलावा और भी बहुत सारे अतरिक्त खर्च है, जिसके बिना उसका ईलाज संभव नहीं हो पायेगा.

ईलाज हेतु हैदराबाद जाने, रहने, खाने-पीने, ब्लड, बाहर से ली जाने वाली दवाइयों में करीब 3 लाख रूपये खर्च होगा.

अब जरुरत है धनबाद के लोगों के आर्थिक मदद की जिससे निशा इस दुनिया को फिर से एक बार देख सकें.

 

कौन है निशा

लोयाबाद के दिहाड़ी मजदूर उमेश पासवान की तीन वर्षिय बच्ची निशा जिसकी आखों में  कैंसर का रोग हो गया है. जिसके कारण आखें अपने स्थान से बाहर आ गई है.

इस छोटी सी उम्र में बच्ची को इतना कष्ट है की वह अपना बचपन ही भूल गई है, हमेशा सिसकते रहना, आखों में खुजलाहट के कारण वह जैसे हंसना ही भुला गई है.

अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी किसी प्रकार परिवार का पालन पोषण करते हुए अपनी बेटी के ईलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.

वे उसे ईलाज के लिए रिम्स ले गए, वहां से उसे टाटा ले गए मगर सभी ने हाथ खड़े कर दिए. इस दौरान उनकी माली हालत और भी खराब हो गई.

निशा के माता-पिता धनबाद की जनता की तरफ टकटकी लगायें हुए बड़ी उम्मीद भड़ी निगाहों से देख  रहें है कि आपकी सहयोग से ही मेरी गोद सुनी होने से बच जायेगी.

 

 

मदद को आगे आयें धनबाद

धनबाद के समाज सेवी सह बियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार झा ने आज प्रेस वार्ता कर  धनबाद के तमाम समाज सेवी संगठन, व्यवसायी वर्ग, खेल संगठन, चेंबर ऑफ़ कामर्स, एन. जी. ओ. एवं धनबाद की जनता से मदद कि अपील कि है. ताकि इस बच्ची का इलाज सुचारू रूप से हो सके.

उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. किसी प्रकार से परिवार अपना गुजर-बसर करती हैं, बच्ची के बीमारी के बाद इनकी हालत और भी ख़राब हो गयी.

उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज में 15 लाख रुपये का खर्च था परन्तु हैदराबाद के एल. भी. प्रसाद आई. सस्थान ने उनकी माली हालत को देखते हुए बच्ची के इलाज का सारा खर्च माफ़ कर मुफ्त में इलाज करने का निर्णय लिया.

इसी संबंध में आज प्रेस को संबोधित करते हुए धनबाद के समाज सेवी वियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार झा ने धनबाद के तमाम समाज सेवी संगठन, व्यवसायी वर्ग, खेल संगठन, चेंबर ऑफ़ कामर्स, एन. जी. ओ. एवं यहाँ के तमाम लोगों से मदद कि अपील कि है.

प्रेस वार्ता में उपस्तिथ शशिनाथ तिवारी, जुबैर आलम ने धनबाद के लोगों से हाथ जोड़ कर अपील कि है कि वे इस दुःख की घड़ी में वे इस परिवार के सहयता के लिए आगे आए.

उन्होंने 27 जुलाई तक परिवार को सहयोग देने की अपील कि है. जिससे वह हॉस्पिटल द्वारा ईलाज के लिए निर्धारित 29 जुलाई को उसका ईलाज करा सके. उसका ईलाज कई चरणों में होना है.

 

यथा संभव करें आर्थिक मदद

निशा की मदद को हाथ तो उठे मगर काफी नहीं है, सरकारी संस्थाओं के तौर तरीके किसी से छुपी हुई नहीं है, मदद मिलते-मिलते बहुत देर हो जाती है.

आप सभी यथा संभव इसकी आर्थिक मदद कर एक माँ की गोद सुनी होने से बचा सकते है.

आप उसके बैंक के खाते में 26 जुलाई तक अपनी सहायता राशि जमा करा सकते है.

Account Holder : UMESH PASWAN (बच्ची के पिता)

Bank : UCO Bank

Account No. : 12353211008613

Branch : Jogta Thana, Dhanbad

 

 

 

 

 

Web Title : HELP GIRL CHILD NISHA SUFFERING FROM EYE CANCER