लिब्रा आउटसोर्सिंग के खिलाफ हिन्दू सेना का अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल

धनबाद : सात सूत्री मांगो को लेकर हिन्दू सेना के कार्यकर्ता राजू चौधरी, धर्म चौहान रविवार से रणधीर वर्मा चौक पर लिब्रा आउटसोर्सिंग के खिलाफ अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल शुरू किया.

सेना की प्रमुख मांगो में ईस्ट बसुरिया के आस -पास रहने वाले पचास विस्थापितों को कंपनी में बहाल करने, ईस्ट बसुरिया में फैल रहे प्रदुषण को रोकने के लिए क्षेत्र में पानी छिढ़़काव करने, खदानों से निकलने वाले गर्म पत्थरो को पहले पानी से ठंडा किया जाय उसके बाद डंप करने, उतखनन कार्य खान सुरक्षा अधिनियम के मानक पर हो आदि शामिल है.

इधर हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष मंटू चौहान ने कहा कि तीन माह पूर्व उक्त मांगो को लेकर कंपनी के खिलाफ चक्का जाम आन्दोलन चलाया था पर कंपनी के द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद आन्दोलन वापस ले लिया गया पर उन मांगो पर किसी तरह की कार्रवाई नही होने पर आज पुनः आन्दोलन पर जाने के लिए विवश होना पड़ा.

इस भुख हड़ताल के समर्थन में सेना के महासचिव मुकेश गुप्ता, सुमन सिन्हा, कुन्दन झा, संजय चौहान, मिथुन कुमार, लम्बोदर चौहान अरिन्दम विश्वास, विशाल पासवान, बादल कुमार, राहुल हरि आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : HINDU SENAS INDEFINITE HUNGER STRIKE AGAINST LIBRA OUTSOURCING