धनबाद : गार्ड एमसी साधु खां का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास रसुलपुर वर्द्धवान भेज दिया गया. रविवार को गार्ड का शव पोस्टमार्टम हाउस से सीधे धनबाद स्टेशन लाया गया. यहां मृतक को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मा की मंगल कामना की गई. मौके पर एआईईसी युनियन के धनबाद ब्रांच सचिव आशिफ अली, अध्यक्ष बीआर सिंह के अलावे दजर्नो गार्ड उपस्थित थे.
गार्ड एमसी साधु खां के परिवार में उनकी तीन बहन और एक भाई भी है. बतातें चले कि शनिवार की रात धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर थापरनगर-कालूबथान रेलवे स्टेशन के कुड़कुड़ी रेलवे फाटक की गेट संख्या आठ के समीप पास खड़ी मालगाड़ी को इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी थी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की गार्ड बोगी पटरी से उतरकर खड़ी हो गयी और ओवरहेड तार तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. करंट की चपेट में आने से रेलवे गार्ड एमसी साधु खां की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि चालक जार्ज बर्रा एवं सहायक चालक वीपी सिंह बाल-बाल बच गये थे. इस हादसे के बाद से मृतक के परीजनो में शोक की लहर व्याप्त है.