राजकमल में शोक सभा

धनबाद : गुरूवार को राजकमल स्कूल ने एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व शिक्षक हृशिकेष श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी. ज्ञात हो इनका निधन 30 जनवरी 2017 को रांची के रिम्स अस्पताल में हुआ था. वे लगभग 44 वर्ष के थे. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने दी.

शोक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे परिश्रमी एवं ईमानदार शिक्षक थे. राजकमल के बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद में अपनी सेवा प्रदान किया. वे अपने पीछे दो सन्तान, पत्नी एवं भरापूरा परिवार छोड़ गये. शोक सभा में दिवंगत की आत्मा शांति की कामना की गयी.

Web Title : RAJKAMAL SCHOOL PAID TRIBUTE TO SCHOOLS FORMER TEACHER