हिन्दू नववर्ष पर शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

धनबाद : हिन्दू नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् शुरू हो गया. धनबाद वासियो ने दिन की शुरुवात पूजा अर्चना से की. इसे लेकर जोड़ा फाटक शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

महिला पुरूष श्रद्धालो ने माँ दुर्गा का ध्यान किया. पूजा अर्चना के बाद मन्दिर की और से खीर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरण हुआ. सामान्य दिनों की तुलना में आज मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

मंदिर कमिटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि शाम को महाआरती होगी. पौराणिक कथाओं में वर्णित है कि इसी दिन सूर्योदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की. सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया.

इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है. प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का दिन भी यही है. शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात् नवरात्र का पहला दिन यही है.

वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है. फसल पकने का प्रारंभ यानि किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही समय होता है.

Web Title : HUGE CROWD OF DEVOTEES IN THE SHAKTI MANDIR ON HINDU NEW YEAR