डीसी लाइन बंदी के विरोध को लेकर जोनल आईजी और रेल आईजी ने पुलिस अधिकारियो के साथ की बैठक

धनबाद : डीसी रेलवे लाइन बंद होने के बाद की स्थिति से निपटने के लिये आज उतरी छोटानागपुर के आईजी मुरारीलाल मीणा और रेल आईजी सुमन गुप्ता विशेष हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई-अड्डा पहुचे. जहां उन्हें जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद धनबाद सर्किट हॉउस में जिला प्रशासन और रेल पुलिस के साथ एक अहम बैठक हुयी. बैठक में धनबाद उपायुक्त ए दोड्डे , डीआईजी प्रभात कुमार, एसएसपी मनोज रत्न चोथे, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी , रेल एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन बंद होने के बाद किसी प्रकार विधि-व्यवस्था ना बिगड़े, इसे लेकर सभी अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिया गया.

आईजी मुरारीलाल मीणा ने कहा कि यहां हमारे अधिकारी किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिये सक्षम हैं.

वही रेल आईजी सुमन गुप्ता ने धनबाद के लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की.

Web Title : IG AND JAIL IG SUMAN GUPTA MEETING WITH POLICE OFFICERS ON PROTEST AGAINST DC LINE DETENTION