300 लोगो के अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए

तेतुलमारी : तेतुलमारी में विद्युत् विभाग ने अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को लगभग 300 से अधिक घरो का बिजली कनेक्शन काटा और सैकड़ो मीटर तार को भी जब्त कर लिया.

विद्युत विभाग के साथ इस अभियान में तेतुलमारी पुलिस कोलियरी प्रबंधन, और यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे. तेतुलमारी कोलियरी के विद्युत् अभियंता योगेश कुमार सिंह ने पत्रकारो को बताया की 6 जुलाई को तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में संयुक्त मोर्चा सहित पुलिस व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ हुई थी.

वार्ता में लोगो ने कहा था की लोड़ सेडिंग व पर्याप्त बिजली आपूर्ति से निजात दिलाने में सभी लोग प्रबंधन का सहयोग करेंगे. जिसके अलोक बिजली कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया. आगे भी यह अभियान चलता रहेगा.

Web Title : ILLEGAL CONNECTION OF 300 PEOPLE WAS POWER CUT