पानी-बिजली संकट का समय शुरू

धनबाद : कोयलांचल में लोगों को बिजली की किल्लत भी झेलनी पड़ सकती है. लिहाजा बिजली विभाग को हर मोर्चे पर तैयार रहना पड़ेगा ताकि लोगों को बिजली समस्या से दो-चार न होना पड़े.

अक्सर जर्जर बिजली के तार की वजह से या फिर लोड शेडिंग जर्जर ट्रांसफार्मर के कारण घंटों बिजली गुल हो जाती है.

कई बार तो लोगों के गुस्से का सामना बिजली विभाग को करना पड़ जाता है.

बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर आकर आन्दोलन शुरू कर देते हैं.

यही वजह है कि इस बार बिजली विभाग हर र्मोचे पर तैयार रहने का दावा कर रहा है.

बिजली विभाग के मुख्य महाप्रबन्धक धनेश झा ने बताया कि जहां भी जर्जर तार देखे जा रहे हैं उन्हें बदलने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

कई जगहों पर ट्रांसफार्मर बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए ट्रांसफार्मर भी खरीदे जा रहे हैं. टीआरडब्ल्यू विभाग ट्रांसफार्मर रिपयरिंग के लिए सक्रिय है.

Web Title : WATER POWER CRISES STARTS AT DHANBAD