अवैध खनन में महिला की चट्टान से दबकर मौत

पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी परियोजना के बसंती माता पुराना बारूद घर के नजदीक अवैध खनन के दौरान एक महिला की चट्टान से दबकर मौत हो गई.

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर सुनते ही पास के गांव वाले घायलों को अपने साथ ले गए. पंचेत पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

सद्भाव आउटसोर्सिग कंपनी के बगल में जामदही बस्ती की कुछ महिलाएं अवैध खनन स्थल से कोयला निकाल रही थी.

इसी दौरान बड़ा चट्टान खिसक गया और 45 वर्षीय एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद जामदही गांव में सन्नाटा पसरा है

Web Title : ILLEGAL MINING LEADS TO DEATH OF WOMAN BY ROCK