ट्यूशन टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप

निरसा : निरसा थाना में गांव के ही शिक्षक मधु बनर्जी पर एक महिला ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की है. हालाकि संबंधित गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने निरसा थाना जाकर आरोपी शिक्षक को निर्दोष बताया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शिकायत में भुक्तभोगी छात्र की में बताया की गुरुवार की उसकी 11 वर्षीय बच्ची घर के बगल में स्थित तालाब में स्नान करने गई थी.

वहां पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की. शिक्षक मधु बनर्जी उसे बहलाकर अपने घर ले गया और वहां भी गलत हरकत की.

बच्ची किसी तरह वहां से भागकर घर आई और सारी बात बताई. दूसरी ओर, मधु बनर्जी का कहना है कि ट्यूशन फीस 12 सौ रुपये बकाया है. बकाया पैसे मांगने के कारण उसपर झूठा आरोप लगाया गया है,

Web Title : TUTION TEACHER ACCUSED OF MOLESTING SCHOOLGIRL