इमेजिंग कैमरा लगेंगे ट्रेनों में

धनबाद : राजधानी, दूरंतोशताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के इंजन में थर्मल इमेजिंग कैमरा लगने की तैयारी में है. कैमरा लगने के बाद चालक को कोहरे में भी डेढ़ किमी तक सामने का दृश्य साफ नजर आएगा. रेलवे के अनुसार अभी चालक को कोहरे में दूर का दृश्य साफ नहीं दिखता है. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी जाती है. राजधानी, दूरंतो शताब्दी जैसी ट्रेनें भी कोहरे में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने लगती है. कई जगहों पर तो ट्रेन को रोक देना पड़ता है. कोहरा हटने के बाद ही ट्रेनों को चलाया जाता है.

Web Title : IMAGING CAMERA WILL INSTALL IN SOME TRAINS