तीन कारोबारियो के दस स्थानों पर इंकम टैक्स सर्वे

धनबाद : इंकम टैक्स की धनबाद रेंज ने सोमवार को धनबाद के तीन कारोबारियो के दुकानों और गोदामों सहित कुल दस ठीकानों पर सर्वे किया गया. विभाग की ओर से शुरू की गई काररवाई में कारोबार के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला उजागर हुआ है.

ज्वाइंट कमीशनर (इंवेस्टिगेशन) अरबिंद कुमार के नेतृत्व में शहर के जोरापाटक रोड स्थित मानसरोबर के दुकान और उसके दो गोदाम ,जोड़ाफाटक रोड और सरायढेला में स्थित धनबाद प्लाईउड के दो दुकान और तीन गोदाम तथा बैंक मोड़ स्थित न्यू अलंकार ज्वेलर्स तथा न्यू अलंकार साड़ीज दुकान में एक साथ सर्वे के लिए पहुंची.

आयकर अधिकारियो ने दुकान मे प्रवेश करते ही कारोबार से संबंधित सभी कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी जांच शुरू कर दी. जांच दल ने कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर और कम्प्यूटर कब्जे में लिया. आयकर विभाग का मानना है कि उक्त सभी प्रतिष्ठान के संचालक आय से कम रिर्टन भर कर आयकर की बड़े पैमाने पर चोरी करते हैं.

Web Title : INCOME TAX SURVEY AT TEN LOCATIONS OF THREE BUSINESSMENS SHOP