जरेडा में आयकर विभाग का सर्वे

धनबाद : तय समय सीमा के भितर टीडीएस जमा नहीं करने के कारण झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जरेडा) के कार्यालय में आज आयकर अधिकारी रंजन कुमार गर्ग के नेतृत्व में आयकर अधिकारियों की टीम ने सर्वे किया. टीम ने जरेडा में आयकर से संबंधित कई खामियां उजागर की.

जिसमें तय सीमा के भितर टीडीएस जमा नहीं कराना शामिल है. आयकर अधिकारियों ने लेखा विभाग में कागजातों को खंगालने के बाद जरेडा कर्मियों को समय पर टीडीएस फाइल करने की हिदायत दी. यहां पर टीडीएस जमा कराने में दो माह का विलंब पाया गया. आयकर अधिकारियों की टीम में आयकर इंसपेक्टर यू.एस. चौबे, सेजल, निलेश कुमार शामिल थे.

 

Web Title : INCOME TAX SURVEY IN JRADA OFFICE