पैक्स से निकाल लिये करोड़ों, लाखों के मुआवजा के बदले दिया हजार

धनबाद : करोड़ों और लाखों के मुआवजे के बदले लाख और हजार हाथ में थमा दिये. यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत हुआ.

पैक्स में खाता खुलवा पासबुक अपने पास रख लिया. सादे चेक पर हस्ताक्षर कर खाते से राशि की निकासी कर ली.

यह घटना है रिंग रोड के लिए भू-अर्जन के बदले मुआवजा घोटाले के प्रभावित आदिवासियों की शिकायतों की.

रिंग रोड भू-अर्जन घोटाले की जांच करने मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम धनबाद पहुंची थी.

टीम के सहायक निदेशक आरके दुबे और सीताराम तिरिया ने दुहांटांड में जाकर रैयतों से मिलकर घोटाले की जानकारी प्राप्त की.

टीम के समक्ष कुल 10 आदिवासियों ने अपना बयान दर्ज कराया.

शिकायत दर्ज कराने वालों में रसीक मुर्मू, देवराज मुर्मू, गणेश मुर्मू, जयदेव मांझी, श्यामलाल हांसदा, गणेश टुडू, विश्वनाथ मरांडी आदि शामिल हैं.

इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर और आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहे झामुमो के केंद्रीय सचिव रमेश राही उपस्थित थे.

करीब 2.30 घंटे तक टीम दुहाटांड़ में उपस्थित रही. इस दौरान पीड़ित और प्रभावित आदिवासी परिवारों ने आरोपों की पुष्टि की.

इससे पहले आयोग के सदस्यों ने समाहरणालय में उपायुक्त कृपानंद झा से मुलाकात कर घोटाले की जानकारी प्राप्त की.

उपायुक्त ने घोटाले के बाद जांच कमेटी और कमेटी की रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

टीम ने घोटाले से संबंधित जांच रिपोर्ट और संचिका की मांग की.

टीम आज भी धनबाद में रहकर मामले की जांच करेगी.

Web Title : INSTEAD OF THOUSAND COMPENSATION PAID LAKHS IN PAX