कतरास वासियों को आज से मिलेगा जामाडोबा का पानी

कतरास : कतरासवासियों का वर्षों का सपना आज संभवत: साकार हो सकता है. यदि माडा का यह प्रयास सफल रहा, तो आज से यहां के लोगों को दामोदर नदी का पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

जामाडोबा का पानी मिलते ही लोग राहत महसूस कर सकेंगे.

इस महत्वकांक्षी योजना का उद्‌घाटन मंगलवार को माडा के एमडी डॉ. रवींद्र कुमार सिंह ने निचितपुर स्थित पंप हाउस में नारियल फोड़कर किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि निचितपुर पंप हाउस की लागत 10 लाख रुपए है. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी का पानी पुटकी, पुटकी से कुसुंडा, कुसुंडा से निचितपुर, निचितपुर से तिलाटांड़ स्थित रिजर्वर में स्टॉक किया जाएगा.

फिर वहां से पूरे कतरास आसपास के क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाएगा.

मौके पर एसडीओ शैलेंद्र सिंह, शंभू सिंह, कर्मी मो शरीफ, मो जाकिर हुसैन, मुमताज आलम, चंद्रदेव साव आदि मौजूद थे.

क्या कहते है लोग

कतरास के लोगों का सपना हकीकत में तब्दील होता नजर रहा है. बस कुछ ही दिनों की देर है.

अगर माडा का यह योजना सफल रही तो कतरास वासियों को अब कभी भी पानी की किल्लत नहीं होगी तथा छोटे छोटे बच्चों महिलाओं को पेयजल के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा.

माडा के अथक प्रयास से दामोदर का पानी कतरासवासियों को नसीब हुआ.

 

लोगों में हर्ष

पानीकी गंभीर समस्या से जूझ रहे कतरास के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि जामाडोबा का पानी माडा के द्वारा कतरास को सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराया जाएगा, तो लोग काफी खुश हुए.

लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है कि उन लोगों को पानी की गंभीर समस्या से छुटकार मिल सकेगा.

 

सप्ताह में दो दिन मिलेगा दामोदर का पानी

माडाके एमडी डॉ. रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि दामोदर नदी का पानी फिलहाल सप्ताह में दो दिन ही कतरास के लोगों को मिल सकेगा.

पानी रेगुलर होने में चार से पांच दिन का समय लगेगा.

कतरासवासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. यहां की जनता की प्यास बुझाने के लिए माडा द्वारा इस तरह की योजना तैयार की गई है.

Web Title : KATRAS PEOPLE WILL GET WATER OF JAMADOBA