जेईई मेसं प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

धनबाद : जेईई मेसं प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल के दस बच्चों ने सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसमें चयनित छात्र- छात्राओं में हरीश नंदन, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, हित मेहता, निधि कुमारी, रोहित, आयुष, देवेन्द्र कुमार एवं प्रीति शामिल हैं.

विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, प्राचार्या शारदा महाजन, उपप्राचार्या पूर्णिमा सिल तथा सुपर्णा घोष ने सभी सफलता पाने वाले बच्चों को बधाई दी.

Web Title : JEE COMPETITION HELD AT DHANBAD PUBLIC SCHOOL