झकोबस ने किया प्रदर्शन

झरिया : बीसीसीएलक्षेत्रों में रहने वाले असंगठित लोगों को मूलभूत सुविधा देनी होगी. बीसीसीएल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है. जब तक लोगों का सर्वे नहीं हो जाता, पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक प्रबंधन मूलभूत सुविधा बहाल रखे. अन्यथा इस मामले पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

विश्वकर्मा परियोजना को अनिश्चित काल के लिये ठप कर दिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पर झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति राइज एरिया इंडस्ट्रीज शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झकोबस के अशोक अग्रवाल ने गुरुवार को कही.

Web Title : JKBS DONE PROTESTS FOR PERFORMANCE OF THE INFRASTRUCTURE