महिलाओं ने बीएनआर साइडिंग का किया चक्का जाम

पुटकी : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले महिला मोर्चा ने केंदुआ कुस्तौर के बीएनआर साइडिंग का चक्का जाम कर  दिया. महिलाओं ने कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने बताया की बीते 17 मई 2016 में कार्य के दौरान एक कर्मी लखन महतो की मौत हो गयी थी. मजदूरो के हंगामे के बाद प्रबंधन ने आश्रित को पांच लाख रूपये, नियोजन दो बच्चों की डीएवी स्कुल में शिक्षा, बीपीएल सूचि में नाम जोड़ने का वादा किया था.

लेकिन कंपनी ने केवल आश्रित को पैसा दिया और दस माह बाद भी इन्हें नियोजन, बच्चो की शिक्षा देने पर कंपनी चुप्पी साधे है. मृतक की पत्नी ने काफी दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.

अंत में आज लोडिंग पोवाइंट साइडिंग बन्द कर माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा की जबतक कम्पनी मृतक के पत्नी को किये वादा पूरा नही करेगी तब तक साइडिंग बन्द रहेगा.

मौके पर सुन्दरी देवी,  जयरूप देवी ,बबिता देवी, पूनम देवी, कलावती देवी, मंजू पासवान, गीता देवी, मंजू मुंडा, इंद्रा महतो, शांति देवी, उषा देवी, अनीता देवी, कल्पना महतो, सहित सैकड़ो महिला मौजूद थी

Web Title : WOMEN MADE A FLYWHEEL OF BNR SIDING