55 महिलाओं के बीच गैस चूल्हा का वितरण

केन्दुआ : उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को माँ भवानी गैस एजेंसी द्वारा 55 महिलाओ के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया.

मौके पर वार्ड नंबर 13 की  पार्षद करमी देवी वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधी गोविन्दा राउत, भाजपा नेता नितिन भट्ट ने  गैस चुल्हा महिलाओं के बिच वितरण किया.

गैस चुल्हा पाकर महिलाए काफी खुश थी कहा गैस चुल्हा से हमारी घरेलू समस्या जल्द दूर होजाएगी. मौके पर श्याम कुमार, गणेश दास जय प्रकाश समेत दर्जनों महिलाए उपस्थित थी.

Web Title : DISTRIBUTION OF GAS STOVE BETWEEN 55 WOMEN