शहर में जाम हुआ तो होगी करवाई ऑटो चालकों पर

धनबाद : डीसी कृपानंद झा की अध्यक्षयता में बुधवार को टास्क फ़ोर्स कि बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को शिघ्र हटाएं और सुनिश्चित करे कि यहां दोबारा अतिक्रमण ना लगे. उपायुक्त ने निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्टेशन रोड से गया पुल जाने के क्रम में श्रमिक चौक के बाई ओर डेलीनेटर टूट गया है वहां जल्द डेलीनेटर लगाएं.

उपायुक्त ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि उनकी यह जिम्मेवारी है कि ऑटो चलने के लिए जो जोन लेन है उसी में वह चले. अगर ऐसा नहीं होता है तो शहर में जाम की स्थिति बनती है तो चालकों पर करवाई करें.

Web Title : JAM IN CITY THEN RESPONSIBAL WILL BE AUTO DRIVERS