लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर

गोविंदपुर : गोविंदपुर के लायन क्लब आई हॉस्पिटल में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर क्रिसमस के मौके पर लगाया गया. जिसमे आसपास के 130 मरीजो ने शिविर आकर अपने आँखों की जांच कराइ.

मरीजो को आवश्यकता अनुसार दवाई और जरुरी परामर्श दिए गए. शिविर को सफल बनाने में एल एन सेन, डा. यु एल विश्वकर्मा, सीके झा, एल एन शर्मा, रोशन अग्रवाल की अहम् भूमिका रही

Web Title : LIONS CLUB FREE EYE CHECKUP CAMPS