स्वदेशी मेला में जला एक दिया शहीदों के नाम

धनबाद : राष्ट्रीय चेतना संघ के तत्वाधान में 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाले स्वदेशी मेले के तीसरे दिन भी लोग जिला परिषद् मैदान में भारी संख्या में जुटे. इस मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा भी यंहा उपस्थित हुए.

उन्होंने मेला में आयोजित एक दिया शहीदों के नाम में भाग लेकर धनबाद के वीर सपूत शशिकांत अपन्देय को श्रद्धांजलि दी. मेला संयोजक नरेश केजरीवाल ने कहा की आजाद भारत की स्वच्छ आबोहवा में हम इन्ही वीर सपूतो के वजह से सांस ले  पा रहे है.

राष्ट्रीय चेतना संघ के सचिव धर्मजीत चौधरी ने कहा की स्वदेशी वास्तु के प्रति आकर्षण पैदा करना मेला का उदेश्य है और सफलता है. 27 दिसंबर को यंहा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे कई बच्चे हिस्सा लेंगे.

मेला को सफल बनाने में नरेश केजरीवाल और धर्मजीत चौधरी के आलावा जयंत दता, अजित सिन्हा, मनोज सिंह, बैजनाथ महतो, प्रवीन झा, मो. कैफ, नीरज कुमार, अब्द्दुल, कुंदन कुमार, दीपक, मोती,पवन शर्मा गगन माकन का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : SWADESHI MELA BURNED IN EK DIYA SHAHIDO KE NAAM