स्वदेशी मेला में बिक रहा मेड इन चाइना का सामान

धनबाद : धनबाद में स्वेदेशी अपनाए का राग अलाप रही स्वदेशी मेला में स्वदेशी नहीं बल्कि चाइना का सामान बेचा जा रहा है.

धनबाद के जिला परिषद् मैदान में ये मेला अभी लोगो को स्वेदशी अपनाने के लिए लुभा रहा है. लेकिन जब मेला घुमा जाए तो मिलेगा की कई स्टॉलो पर मेड इन चाइना और जापान का सामान बेचकर मेला जबरदस्त कमाई कर रहा है.

हालाकि मेले में घुमने वाले जब इन सामानों देख आकर्षित होकर जब उसपर मेड इन चाइना लिखा देखते है तो काफी आहत होते है. लेकिन करे तो क्या और कहे तो क्या वाली हालत होती है.

जबकि मेला का नाम स्वाभिमान स्वेदेशी मेला है लेकिन इन्हें लोगो के स्वाभिमान से कोई लेना देना नहीं है.

मेले के आयोजक धर्मजीत सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की मामले की जानकारी मिलने के बाद अपया गया की कुछ स्थानीय बच्चो द्वारा ही ऐसे चाइनीज आयटम बेचे जा रहे थे जिसे निरिक्षण के बाद बाद सारे स्टॉल से हटा लिया गया है मेले में सिर्फ स्वदेशी आयटम बेचा जायेगा. 

Web Title : MADE IN CHINA GOODS SOLD IN THE SWADESHI MELA