अब झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव 21 जुलाई को

झरिया : पिछले कई महीनों से रह-रह कर टलते आ रहे मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि एक बार फिर से आगे बढ़ाई गई है. मंगलवार की शाम में, चुनाव को लेकर शुरु हुई सम्मेलन की सभा देर रात तक चलती रही. यह सभा झरिया के श्री अग्रसेन भवन में, पूर्व निर्धारित चुनाव की तिथि 30 जून 2016 को लेकर हुई थी.

इस आयोजन में 30 जून 2016 को होने वाले अध्यक्ष पद चुनाव को स्थगित करते हुए, आगामी 21 जुलाई 2016 बृहस्पतिवार को चुनाव की कराये जाने की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वय द्वारका प्रसाद गोयनका और राजकुमार अग्रवाल ने की. आम सभा की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने की एवं संचालन सचिव आलोक अग्रवाल ने की.

आम सभा में भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. वैसे, चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का दावा ठोंक रहे एक व्यक्ति के गुट ने अंदरखाने यह रणनीति बनाई है कि 21 जुलाई को चुनाव नहीं होने दिया जाएगा. सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव होने से पहले अग्रवाल धर्मशाला का चुनाव कराने की मांग की जाएगी.

Web Title : JHARIA MARWARI TRUST PRESIDENTIAL ELECTION ON JULY 21