झरिया की बेटी को मेनका गाँधी ने किया सम्मानित

धनबाद : झरिया के भागा मुंडा पट्टी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका के पद पर कार्यरत दीपा कुमारी सिन्हा को केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली विज्ञान भवन में एक दिसम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. उक्त पुरस्कार दीपा के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया है.

इसके लिए झरिया सीडीपीओ रीना कुमारी ने दीपा का नाम जिला स्तर पर भेजा था. यहां से समाज कल्याण विभाग की ओर से रांची भेजा गया और साक्षात्कार के बाद 29 नवंबर को अंतिम रूप से दिल्ली के लिए नाम गया. दीपा भागा मुंडा पट्टी में 1995 से सेविका के पद पर कार्यरत है. इस दौरान इन्होंने परिवार नियोजन, बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप आदि कार्यक्रम को काफी बढ़ावा दिया. उन्होंने घर-घर जाकर समाज के कल्याण लिए काफी मेहनत किया.

Web Title : JHARIAS DAUGHTER DEEPA KUMARI AWARDED BY MANEKA GANDHI