विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने में सरकार विफल : पुर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी

धनबाद : धनबाद पहुंचे झारखण्ड के पुर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने सर्किट हाउस में पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि पुरे राज्य की विधि व्यवस्था चरमरा गई है एक तरह से कहा जाय तो विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने में सरकार विफल शाबित हो चुकी है यही नहीं उन्होने यह भी कहा कि राज्य में अपराध बढ़े है और इसके लिए जो भी जिम्मेवार तत्व है उन्हे कहीं न कहीं रघुवर सरकार संरक्षण दे रही है.

उन्होने आगे कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में अभी तक सम्पुर्ण लोगो तक राशन कार्ड नही पहुंच पाया है इससे सरकार के विकास की विफलता साफ परमाणित होती है. उन्होने कहा वर्तमान सरकार राज्य से गरीबी मिटाना चाहती है या फीर गरीबो को ही मिटा देना चाहती है यह भी समझने की जरूरत है.

बाबुलाल ने कहा कि राज्य में पुर्नवास व विस्थापन एक बड़ी समस्या है जिन रैयतो से सरकार ने जमीने ली है उन्हे आजतक न ही नौकरी दे सकी और नही मुआवजा दे पाई है ऐसी परिस्थिति में सरकार को उन रैयतो की जमीने वापस कर देनी चाहिए.


Web Title : JHARKHAND GOVERNMENT FAILED TO RESTORE LAW AND ORDER