मजदूरों के हक के लिए लड़ेगा झारखण्ड श्रमिक संघ

धनबाद : श्रमिक संगठन इंटक से समबद्ध नई कमिटि गठित झारखण्ड श्रमिक संघ धनबाद जिले के सम्पुर्ण आउटसोर्सिंग कम्पनियो में कार्यरत असंगठित मजदुरो पर होने वाले शोषण के विरूद्ध आन्दोलन के माध्यम से लड़ाई लड़ेगा.

इस बात का निर्णय झारखण्ड श्रमिक संघ की बैठक में लिया गया. वासेपुर कमर मुकदमी रोड स्थित संघ के उपाध्यक्ष चिकू खान के कार्यालय में झारखण्ड श्रमिक संघ की एक बैठक रखी गई जिसमें संघ के दजर्नो युवा कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रो से बैठक में हिस्सा लेने पहुचें.

मौके पर विशेष तौर से संघ के अध्यक्ष वैभव सिन्हा भी उपस्थित हुए जिन्होने बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि आउटसोर्सिंग कम्पनियां हाई पावर कमिटि के प्रस्तावो का खुलेआम अनदेखी कर रही है.  

मजदुरो पर अनैतिक दबाव बनाकर उनसे बंधुआ मजदुर की तरह काम लिया जा रहा है जिसे संघ बर्दाश्त नही करेगा.

इधर चिकू खान ने कहा कि मजदुरो के हक के लिए वे लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है मजदुरो का शोषण नही रूका तो आने वाले दिनो में चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा. 

 

Web Title : JHARKHAND SHRAMIK SANGH FIGHT FOR WORKERS RIGHTS