सिम्फर में ज्वांइट वर्कशाप का आयोजन

धनबाद : धनबाद के सिंफर ओडोटोरियम में सिंफर के साथ आस्ट्रेलिया की सीएसआईआरओ के बीच ज्वांइट वर्कशाप आयोजित हुआ. वर्कशाप में दोनो ही संस्थानो के वैज्ञानिको ने ओपेन कास्ट के जरीये माइंनिंग में हाईवॉल तकनीक का उपयोग करके अधिक से अधिक कोयले के खनन पर चर्चा की. दोनो संस्थानो के वैज्ञानिको ने माइंनिंग के क्षेत्र में अपने -अपने ज्ञान को यहां एक दुसरे के बीच साझा किया. दोनो ही संस्थान वर्ष 2011 से ही इस दिशा में मिलकर माइंनिग के क्षेत्र में काम कर रहे है.

मौके पर आस्ट्रेलिया सीएसआईआरओ की मुख्य रूप से बाओटांग सेन , मार्क एलयूटी , सैकसुंग मौ उपस्थित हुए. वर्कशाप पर जानकारी देते हुए सिंफर वैज्ञानिक प्युषपाल राय ने बताया कि आज की यह वर्कशाप कई मायनो में महत्वपूर्ण है माइंस के क्षेत्र में दो देशो के वैज्ञानिको के आपसी ज्ञान साझा से माइंस के क्षेत्र में कई तरह से लाभ मिलेगा.

Web Title : JOINT WORKSHOP ORGANIZED IN CIMFR