सिम्फर वैज्ञानिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

धनबाद : स्वच्छता पर जोर देने वाले महापुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और धनबाद को स्वच्छता की एक अलग श्रेणी में लाने के प्रयास के साथ गांधी जयंती के अवसर पर सिंफर क्लब की ओर से सिंफर कालोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इस अभियान में सिंफर वैज्ञानिक प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी कालोनी के बच्चें सभी नें भागेदारी दी. हाथो में झाड़ु लेकर सभी ने स्वच्छता का संदेश बाटा. सिंफर के प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान एक पखवारा तक चलेगा जिसका समापन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के साथ होगा. 

Web Title : CIMFER SCIENTISTS UNDERTOOK SANITATION