कराटे के ब्लैक ब्लेट होल्डरो का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

धनबाद : इनो रियो केनपो कराटे के ब्लैक ब्लेट होल्डरो का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम कला भवन में आयोजित हुआ. ऑल इंडिया इनो रियो केनपो कराटे के प्रशिक्षक मो. इस्लाम ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्धेश्य धनबाद के बच्चों को जापानी तर्ज पर कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्म निर्भर बनाना है.

कराटे के क्षेत्र में अबतक के जितने भी संस्थाएं बनी उनमें से किसी के द्वारा भी जापान के ट्रेनरो को बुलाकर बच्चों को अ्रेनिंग नही दी गई. पर रियो केनपो कराटे संघ पहली बार धनबाद की धरती पर जापानी ट्रेनरो को उतारने जा रहा हैं.

31 अक्टुबर से धनबाद के कार्मेल और डीएवी स्कूल में प्रशिक्षण सह कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए अभी से पूर्वाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. 

Web Title : KARATE BLACK BELT HOLDERO PRECURSOR EVENTS