धनबाद में श्रद्धा के साथ याद किये गए बापू

धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री उनके जयंती पर धनबाद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. धनबाद के मिश्रित भवन के पास गोलंबर में स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर सर्वप्रथम डीसी ए दोडे ने माल्यापर्ण किया.

उनके साथ एसएसपी मनोज रतन चोथे, प्रशीक्षु आईएएस माधवी मिश्रा , डीडीसी , बीसीसीएल निदेशक कार्मिक बीके पांडा , पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक , विधायक राज सिन्हा सहित कई गणमान्य लोगो ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और उनके बताये अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

विधायक राज सिन्हा ने इस जयंती के अवसर पर कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को आज पुरा भारत मना रहा हैं.

देश को आजादी दिलाने में दोनो ही महापुरूषों का विशेष योगदान रहा. इनके आदर्श और विचार हमे प्रेरणा देती है आने वाले समय में ऐसे महापुरूषों के बतायें मार्ग दर्शनो पर चलकर देश को विश्व गुरू बनाने की दिशा में निश्चित ही मार्ग प्रस्त होगा.

Web Title : THE BAPU RECALLED WITH REVERENCE IN DHANBAD