कतरास रोड में चला सफाई अभियान

धनबाद : धनबाद नगर निगम शहर की गंदगी साफ करने में युद्ध स्तर पर जुट गया हैं . निगम दवारा गठित स्पेशल टीम के दवारा आज बैंक मोड़ क्षेत्र के कतरास रोड में साफ -सफाई अभियान चलाया गया . इस अभियान में मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल नगर प्रशासक छवि रंजन ने भी अपना पुर्ण योंगदान दिया .


एक -एक वार्ड से लिये गये सफाई कर्मियों ने बैंक मोड़ से चेक पोस्ट तक सड़क किनारे की गंदगी साफ की . मौके पर स्थानीय पार्षद राकेश राम के अलावे कई विभागीय कर्मचारी भी उस अभियान में शामिल हुए . साफ -सफाई के लिए ट्रेकटर एवं जेसीबी की मदद ली गई . कुडा - करकट के ढेर को समेटने के साथ -साथ सड़क किनारे की जीम छाई और मिटटी को भी हटाया गया .


इस सम्बंध में मेयर ने कहा कि सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा और लोग नियमित एक जगह पर गंदगी फेकें इसके लिए डस्ट बीन की व्यवस्था शीघ्र ही किया जायेगा इसके लिए एक से दो दिनो में टेंडर निकाला जायेगा .

 

Web Title : KATRAS ROAD WENT INTO CLEANING CAMPAIGN