कब रूकेगी पानी की बर्बादी

धनबाद : धनबाद शहर में पीने का पानी रोजाना यत्र तत्र बह जा रहा हैं जिसें देखने वाला कोई नही हैं . इसका जिता जागता प्रमाण आज देखने को मिला सार्वजनिक नल में स्टैंड पोस्ट नही होने की वजह से कई ली0 पानी बेवजह नाली में बह गया . अगर जल्द ही पानी की बर्बादी नही रूकी तो पानी की किल्लत होना लाजमी हैं .

यह नजारा बैंक मोड़ क्षेत्र का हैं यहा लगा सार्वजनिक नल से दिनभर पानी बहता हैं जब तक लोग पानी का इस्तेमाल करते हैं तब तक पानी का सदुपियोग होता हैं अन्यथा पानी इसी तरह नाली में बहता रहता हैं . इस सम्बंध में मेयर ने कहा कि निगम पानी की बर्बादी को लेकर गम्भीर हैं और इसके निराकरण की दिशा में पीएचडी विभाग से बात कर उचित समाधान निकालेगी .

 

Web Title : HOW TO STOP THE WASTE OF WATER