कूड़े से निकला सांप

धनबाद : बैंक मोड़ क्षेत्र के कतरास रोड में मेयर के नेतृत्व में चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान कूढे के ढेर से अचानक एक सांप निकल आया . सांप को देखकर उपस्थित सफाई कर्मी दहशत में आ गयें . बाद में सांप को किसी तरह उठाकर वापस कूड़े में फेंक दिया गया .

घटना कुछ इस तरह से हुआ कि सफाई कर्मी कूड़े के ढेर को टोकरी में इकठ्ठा कर उसे ट्रेकटर में फेंक रहा था, जैसे कचरे को टैकटर में फेका गया सांप बाहर आ गया . कई लोग दहशत गर्द हुए तो कईयो ने सांप की फोटो अपने मो0 के कैमरे में कैद भी किया . लोगो में चर्चा थी कि सांप अजगर प्रजाति का हैं .

Web Title : LA BASURA DE LA SERPIENTE