Niraj Singh Murder Case : सुपारी किलर अमन सिंह को पुलिस लाई धनबाद

धनबाद : बहुचर्चित हाई प्रोफइल मर्डर केस 'पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह' की सरेशाम घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अमन सिंह को यूपी एसटीएफ ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था.

पूछताछ में उसने झरिया विधायक संजीव सिंह से 50 लाख रुपये लेकर हत्या की बात कबूली थी.

उसके बाद से धनबाद पुलिस हरकत में आई, उसे धनबाद लाने की तैयारी कर रही थी. अंततः कल देर रात उसे भारी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस की मदद से धनबाद लेकर पहुंची है.

नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े अमन सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर धनबाद पुलिस  मिर्जापुर जेल से पूछताछ के लिए धनबाद लेकर आ चुकी है शूटर अमन सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर सीजेएम धनबाद में आज पेश किया जायेगा.

पुलिस नीरज हत्याकांड में शूटर अमन की गिरफ्तारी अब तक की सबसे बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.

अमन से पुलिस वह सारी बातों को जानने का प्रयास करेगी, जो अब तक इस हत्याकांड में पर्दे के पीछे है.

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अमन की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में धनबाद पुलिस को कई मजबूत साक्ष्य मिल सकते हैं.

ज्ञात हो कि वाराणसी की एसटीएफ टीम ने धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार की हत्या में शामिल शूटर अमन को व उसके साथ अभिनव सिंह उर्फ बंटू को जेल के ठीक सामने गिरफ्तार किया था.

 

अमन की लाल डायरी में कई मोबाइल नंबर दर्ज

शूटर अमन के पास से एक लाल रंग की डायरी भी बरामद हुई है. इस डायरी में उसके कई रिश्तेदार के नंबरों साथ-साथ नीरज सिंह हत्याकांड से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबर होने का आशंका है.

धनबाद पुलिस उस डायरी से नीरज हत्याकांड में सबूत तलाशने का काम करेगी.


पंकज ने शूटरों को दिया था नीरज का लोकेशन

यूपी के सुल्तानपुर निवासी  पंकज सिंह मोबाइल से किसी से बातकर 21 मार्च को लगातार पूर्व डिप्टी मेयर नीरज का लोकेशन ले रहा था.

लोकेशन की जानकारी वह शूटरों को फोन कर देता रहा.

पूर्व की योजना के अनुसार सरायढेला ब्रेकर के पास पहुंचकर शूटर अमन सिंह, विजय व मोनू नीरज सिंह का इतंजार कर रहे थे.

एक बाइक पर अमन व सतीश तथा दूसरी बाइक पर मोनू व विजय सवार थे. यूपी एसटीएफ द्वारा हथियार समेत मिर्जापुर में पकड़े गये अमन सिंह ने स्थानीय पुलिस की पूछताछ में तीन मई को यह जानकारी दी है.

Web Title : KILLER AMAN SINGH ACCUSED OF NIRAJ SINGH MURDER CASE BOUGHT TO DHANBAD FROM UP