श्रीवास्तव क्लासेस के संचालक के परिवार के साथ मारपीट

धनसार : सोमवार को एक दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने हीरापुर में चलनेवाले श्रीवास्तव क्लासेस के संचालक राकेश श्रीवास्तव के परिवार के लोगों के साथ मारपीट की.

राकेश अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. राकेश की माने तो वे धनबाद से अपने घर पतराकुल्ही जा रहे थे.

तभी मनईटांड़ झारखंड आफिस के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर खड़े थे. इसका उन्होंने विरोध किया. इसी कारण युवकों ने घटना को अंजाम दिया. राकेश की बहन सरिता देवी के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत की गयी है.

सरिता देवी का कहना है कि चार पहिया वाहन पर वे सपरिवार शादी समारोह में भागाबांध जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड आफिस के पास युवक लाठी- डंडे से लैस होकर आए और सभी को पीटना शुरू कर दिया. महिलाओं तक को नहीं बख्सा गया.

Web Title : SRIVASTAVA CLASSES KILL THE FAMILY OF THE DRIVER