मनाई गई सुशांतो सेनगुप्ता की 60 वीं जयंती

धनबाद : निरसाप्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पोद्दारडीह विवाह मंडप में शहीद सुशांतो सेनगुप्ता की 60 वीं जयंती धूमधाम से मनाई. उनकी पत्नी सह भाजपा नेत्री अपर्णा सेनगुप्ता, जमसं केन्द्रीय महासचिव कुंती सिंह और भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सुशांतो सेनगुप्ता के पुत्र आकाश सेनगुप्ता ने केक काटा. सभी ने मिलकर पोद्दारडीह दुर्गामंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इसकी देखभाल का संकल्प लिया.

शहीदसुशांतो सेनगुप्ता की 60 वीं जयंती पर शहीद सुशांतो सेनगुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने पोद्दारडीह में जरूरत मंदों के लिए शहीद सुशांतो सेनगुप्ता ब्लड डोनर्स क्लब की स्थापना की है. खेलकूद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने को लेकर संजय सेनगुप्ता क्रिकेट एकेडमी बनाई गई है.

विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल प्रमाणपत्र वितरित किया गया. डिजिटल इंडिया के तहत 102 छात्र छात्राओं के बीच आगंतुकों ने प्रमाणपत्र का वितरण किया.

सुशांतो सेनगुप्ता के अधूरे कार्यों को मैं अंतिम सांस तक पूरा करूंगी : अपर्णा

भाजपानेत्री पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि शहीद सुशांतो सेनगुप्ता के अधूरे कार्यों को मैं अंतिम सांस तक पूरा करूंगी. उन्होंने निरसा के बेहतर भविष्य की कल्पना की थी, जहां सभी लोग शिक्षित, स्वस्थ और रोजगार से जुड़े हों. हमने कदम बढ़ाया है. डिजिटल इंडिया से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. पॉलिटेक्निक की स्थापना हो चुकी है. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भी बन चुका है. स्टेडियम का भी निर्माण करवाया गया है.

इनलोगों ने विचार रखे

भाजपाजिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, 20 सूत्री के धनबाद जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो, जिला महामंत्री संजय झा, जिप सदस्य मिथुन रविदास, दारा बाउरी, निरसा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शिव कुमार दारुका, गौतम सेनगुप्ता, संजय सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, अशोक गुप्ता, रवि चौरासिया, विमल चक्रवर्ती, भोला चौधरी, लाली यादव, आकाश सेनगुप्ता, मिहिर चौधरी, अमृत तिवारी, विशु महतो, नरेश चौधरी आदि.

Web Title : LATE SUSHANTO SENGUPTAS 60TH BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED