लिलौरी मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन

कतरास : आकाश गंगा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मां लिलौरी मंदिर के पास पार्क में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह में कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. वैदिक रीति से उनकी शादी कराई गयी.

इसके बाद वे मां के दरबार में सुखमय दांपत्य जीवन कामना करने पहुंचे. बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि आजकल खर्चीले शादी विवाह के दौर में सोसाइटी के लोगों ने सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक नयी मिसाल पेश की है.

परिणय सूत्र में बंधे जोड़ो में धर्माबांध के सुड़ियाडीह के किशुन दास पिता धीरन दास व सोना कुमारी पिता भीमचंद्र दास ग्राम बारामुड़ी निरसा तथा अजय रविदास पिता केदार रविदास ग्राम शिमलाबहाल- भागबांध संग मीना कुमारी पिता गुडू भारती ग्राम फुलारीटांड आदि शामिल हैं.

Web Title : LILURI TEMPLE ORGANIZED THE MARRIAGE