सहाना ट्रूप की फोटो,हस्तशिल्प प्रदर्शनी का समापन, विधायक ने सिखे फोटोग्राफी के गुर

धनबाद : धनबाद हीरापुर में सहाना ट्रूप की और से आयोजित फोटोग्राफी एंड आर्ट प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा और अन्तराष्ट्रीय फोटोग्राफर मुकेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

प्रदर्शनी देखकर विधायक काफी हर्ष जाहिर करते हुए सहाना ट्रूप के सदस्यों बधाई देते हुए कहा की कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने के लिए सहाना ट्रूप की ये पहल काफी सराहनीय है.

कला के संस्कृति के संरक्षण के लिए मै हमेशा तत्पर रहूँगा और कलाकारों की मदद के लिए उनसे जो भी मदद बन पड़ेगी करेंगे. इस मौके पर विधायक ने मुकेश श्रीवास्तव से मोबाईल फोटोग्राफी के कुछ गुर भी सीखे और अच्छी फोटोग्राफी करने का टिप्स भी लिया.

वंही  पप्पू फाइन आर्ट्स क्लासेज के द्वारा आर्ट्स प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार सहाना राय, स्वाति गुप्ता, दीपक कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. 

Web Title : SAHANA TROOP PHOTOS HANDICRAFTS EXHIBITION CONCLUDES