शिक्षा विभाग का लिपिक घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के मिश्रित भवन में अवस्थित शिक्षा विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक नव नियुक्त शिक्षक से 1800 रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षक संदीप कुमार की सेवा पुस्तिका खोलने के एवज में 2000 रुपये घुस की मांग रविंद्र सिंह ने की थी उसके बाद सन्दीप ने ACB से उसकी शिकायत की.

आपको बता दें की एसीबी की शिक्षा विभाग में ये तीसरी कार्यवाई है. इससे पूर्व हेड क्लर्क गोपाल शर्मा और अजय कुमार तिवारी ACB के हथे चढ़ चुके हैं. जब से एसीबी की कार्यालय धनबाद में खुली है ये तेरहवां ट्रैपिंग् हैं.

Web Title : TAKING INTO EDUCATION DEPARTMENT CLERK ARRESTED RED HAND