सीआईएसएफ महिला बल सदस्यों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

धनबाद : केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद मे संरक्षिका के अंर्तगत इकाई मे तैनात महिला बल सदस्यों एवं इकाई के अन्य संरक्षिका सदस्यों की ओर श्रीमती प्रेरणा पुंज, संरक्षिका अध्यक्षा पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची के लिए संरक्षिका के तहत विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया था.

सर्वप्रथम श्रीमती शोम्पा सरकार, संरक्षिका अध्यक्षा बीसीसीएल धनबाद द्वारा सीआईएसएफ क्लब हीरक लाइन मे मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.

स्वागत समारोह मे संरक्षिका सदस्यों द्वारा स्वागत गीत एवं डान्स प्रस्तुत किया गया. संरक्षिका सदस्यों की ओर से  धनबाद शहर के पर्यावरण को और अधिक साफ सुथरा और स्वच्छ बनाये रखने के उदेश्य से संरक्षिका सदस्यों द्वारा सीआईएसएफ क्लब मे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया.

संरक्षिका के अन्र्तगत वृक्षारोपण के इस आयोजन का एक मात्र उद्देष्य धनबाद में पुरुषो के साथ महिलाओ को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था.  

संरक्षिका कार्यक्रम को आगे बढाते हुए संरक्षिका सदस्यों के बिच रंगोली प्रतियोंगिता कराया गया, तथा संरक्षिका सदस्यों द्वारा स्वयं के हाथो से घर पर बनाये गये सामानो का भी प्रदर्शनी लगवाया गया.

कार्यक्रम के अन्त मे बच्चों द्वारा मनमोहक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्कृट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को प्रेरणा पुंज, संरक्षिका अध्यक्षा पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.  

 

Web Title : PLANTATION UNDER THE WOMEN FORCE MEMBERS PATRONAGE