सीआईएसएफ इकाई ने किया वृक्षारोपण

धनबाद : केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद का महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची अनिल कुमार, द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के प्रथम दिन उनके आगमन पर उत्तम कुमार सरकार, उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद द्वारा किताब भेट कर स्वागत किया गया और इकाई की सेरेमोनियल टुकडी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

दुसरे दिन इकाई के बल सदस्यों द्वारा परेड किया गया, परेड का निरीक्षण महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय अनिल कुमार ने किया. इस मौके पर उनके साथ श्री उत्तम कुमार सरकार, उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद मौजूद रहें.

इसके पश्चात इकाई के क्षेत्र संख्या 09 एवं 10 के निरीक्षण के क्रम मे महोदय द्वारा दोनो क्षेत्रो के माइंस एरिया, ड्युटी पोस्टों एवं मैगजीन के साथ-साथ ईको पार्क तथा गोकुल पार्क मे पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान मे रखते हुए दोनो पार्कों मे वृक्षा रोपण किया गया.

एरिया भ्रमण के दौरान क्षेत्र संख्या 09 एवं 10 के महाप्रबंधक द्वारा भी महानिरिक्षक महोदय का स्वागत किया गया.

Web Title : CISF UNIT DID PLANTATION