भूली में मनाई गई बाबा श्री रामदेव पीर की जयंती, जागरण में झूमे लोग

भूली : बाल्मीकि  धर्म समाज द्वारा ए ब्लाक स्थित बाल्मीकि नगर में गुरूवार को श्रीश्री 108 बाबा रामदेव पीर की जयंती मनाई गई. मध्य रात्रि में बाब रामदेव पीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

इस मौके पर रात में भक्ति जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छितर लाल और अविनाश कुमार ने बाबा के भजनों की ऐसी साज छेड़ी की पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.

गणेश वंदना "गजानन आ जाओ दया दिखला जाओ" व घनी घनी खम्बा बाबा रामदेव ने जैसे भजनों को सुनकर सभी महिला पुरुष भक्त झुमने लगे थे.

सभी बाहर से आये भक्तो का स्वागत फूलो की बरसात के साथ किया गया. सुबह महा आरती के बाद जागरण का समापन हुआ.

इस मौके पर आयोजकों द्वारा भंडारे का आयोजन भी आयोजन हुआ. जिसमे सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद खाकर बाबा से अपने घर परिवार की सुख समृधि की कामना की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश सचिव गंगा बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष राजू बाल्मीकि मंटू बाल्मीकि, केसर बाल्मीकि, बबलू बाल्मिकि, बाबू लाल, निर्मल बाल्मीकि, दीपक कुमार चंदौलिया, प्रह्लाद बाल्मीकि, संतोष बाल्मीकि, मोहन बाल्मीकि, बिरेंदर बासफोर, गिरधारी लाल, सोना राम, राजकुमार बाल्मीकि, हनुमान चन्द्र बाल्मीकि, धनजी यादव, लेखराज चावरिया, आदि सराहनीय योगदान रहा. 

Web Title : RAMDEV PIR