रामदेवपीर के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

धनबाद : रामदेवपीर जन्मोत्सव पर सोमवार शाम को स्वामी नारायण मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्र स्वामी नारायण मंदिर से बैंक मोड़ होते हुए शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते रामदेवपीर के जयकारे लगे. यात्रा में बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष, युवक, युवतियां व बच्चे शामिल थे.

कच्छ गुर्जर भवन में बने आकर्षक स्टेज पर आचार्य गौतमभाई शास्त्री ने बाबा रामदेवपीर की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की गई. उसके बाद सोना रावल के हेलो मारो सांभड़ो रणूजा ना राय, हुक्म करो तो पीर जात्र जाय जैसे बाबा रामदेवपीर के पारंपारिक भजनों ने सभी को भक्ति रस में डूबो दिया.

सोना रावल के साथ सीमा अंबानी, नमिता परमार, निशा अंबानी ने भी मधुर भजन प्रस्तुत किए. मध्य रात्रि को बाबा रामदेवपीर का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया.

इस अवसर पर आयोजन समिति के किरिट चौहान, नरेश चावड़ा, पियुष वेगड़, नितिन भट्ट, जयंत टांक, किरण चावड़ा, रश्मि चौहान, रोहिनी चौहान, ममता परमार, मोहित चावड़ा, योगेश जोशी, बबीना चावड़ा, चंदन चावड़ा, नीता वेगड़, निरुपमा चौहान, तरुण राठौड़ लक्ष्मीकांत चावड़ा व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : RAMDEV PIR GRAND PROCESSION WENT ON BIRTHDAY