बाबा रामदेव पीर जन्मोत्सव का आयोजन

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित कच्छ गुर्जर क्षत्रिय धर्मशाला में बाबा रामदेव पीर जन्मोत्सव का आयोजन  धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर गरवा नृत्य संगीत पर महिला पुरुष सभी झूमते नजर आये.

इस सम्बन्ध में श्री  रामदेव पीर धर्म समिति के प्रमुख किरीट चौहान ने कहा की पिछले 32 वर्षों से बाबा रामदेव पीर की जयंती पर यह  जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Web Title : RAMDEV PIR BIRTHDAY CELEBRATION HELD AT BANK MORE