धनबाद सिविल कोर्ट परिषर में सेफ्टी कमीशन को लेकर बैठक

धनबाद : धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में आज झारखण्ड राज्य कोर्ट  कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने कहा की 16 मार्च 2015 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सेफ्टी कमीशन को देश के तमाम न्यायालयों में सरकार को लागू करने का आदेश दिया गया था.

साथ ही झारखण्ड हाई कोर्ट द्वारा भी इस अनुशंसा को लागू करने का आदेश झारखण्ड सरकार को दिया गया था.

लेकिन हाई कोर्ट के अनुशंषा के बाद भी अभी तक धनबाद न्यायालय में  इस अनुशंषा को लागू नहीं किया गया. इनकी मांग है की सेफ्टी कमीशन को धनबाद न्यायालय में हूबहू लागु किया जाय 

 

Web Title : SAFETY COMMISSION MEETING ON CIVIL COURT IN DHANBAD