रामदेव पीर जन्मोत्सव पर धर्मावल्म्वियों ने निकालेगी शोभायात्रा

धनबाद : रामदेव पीर जन्मोत्सव के अवसर पर जुलुस के साथ धर्मावल्म्वियों ने धोवाटाड़ से बैंक मोड़ होकर गुर्जर क्षेत्रीय समाज भवन पहुंच कल शाम को भजन कीर्तन तथा रात्रि में जन्मोत्सव मनाया जायेगा. उक्त अवसर पर किरीट चौहान, पीयूस वोहरा, किशोर परमार, महेंद्र चौहान, लक्ष्मी कान्त छाबड़ा, धेनेश पांडिया मौजूद थे.

 

Web Title : DHARMAVLAMBI THE SACK PROCESSION ON RAMDEV PIR BIRTHDAY