माडा कर्मियों के बैंक खाते में आई आठ माह की पगार

धनबाद : माडा कर्मियों के बैंक खाते में सोमवार को 8 माह का बकाया वेतन आ गया. गुरुवार को ही माडा प्रबंधन ने कर्मियों के वेतन मद में 24.68 करोड़ रुपए बैंकों में जमा करा दिए थे. भुगतान की प्रक्रिया बैंकों ने सोमवार को पूरी की. माडा प्रबंधन की इस पहल का लाभ करीब 16 सौ कर्मियों को मिला.

माडा कर्मियों को 1.28 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक बकाया वेतन मिला है. एक मुश्त 8 माह का वेतन मिलने की खुशी कर्मियों के चेहरे पर देखने को मिली. माडा कार्यालयों में चहल-कदमी रही. माडा प्रबंधन ने बताया कि कर्मियों का 36 माह का वेतन बकाया चल रहा था. 8 माह का वेतन भुगतान होने के बाद अब सिर्फ 28 माह का वेतन ही बकाया रह गया है.

जल्द ही बकाए का पुन: भुगतान की कोशिश होगी. ज्ञात हो कि माडा प्राप्त बाजार फीस की राशि के कारण अपने कर्मियों का बकाया भुगतान कर सका है. माडा को बाजार फीस में अपने हिस्से के रूप में 123 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ था. सरकार ने अनुपूरक बजट में माडा को बाजार फीस की राशि से कर्मियों का वेतन भुगतान करने की अनुमति प्रदान की थी.

Web Title : MADA WORKERS RECEIVED THEIR SALARIES