धनबाद : ट्रस्ट फाउण्डेशन नामक संस्था के एडु गाइड संस्थान का उद्घाटन धनबाद के मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल के हाथो किया गया. बैंक मोड़ सुपर मार्केट में खुला एडु गाइड संस्थान राज्य एवं केन्द्र सरकार के अधीन कार्य करतें हुए अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं ओबीसी छात्र छात्राओं को आगें उच्य शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करायेंगी.
संस्थान के संचालक पीके पाण्डा ने यह जानकारी दीं. उन्होनें बताया हमारी संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि तीन क्षेत्रों में काम करती है और उन्ही तीन क्षेत्रो शिक्षा को बढ़ावा देनें एवं अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं ओबीसी के गरीब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति की राशि सरकार द्धारा दिलानें एवं उनमें जागरूकता लाने के उद्धेश्य से इस एडु गाईड नामक संस्थान की शुरूवात की गई है.
उदघाटण के दौरान कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित हुए छात्रों को ट्रस्ट फाउण्डेशन द्धारा शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया.